केमिस्ट्री कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे भारतीय मुक्केबाज, नहीं मिला वीजा

Samachar Jagat | Monday, 13 Mar 2017 02:33:03 PM
Indian boxer cannot take part in Chemistry Cup visa not found

नई दिल्ली। जर्मनी में होने वाले कैमिस्ट्री कप में भारतीय मुक्केबाज हिस्सा लेने से वंचित हो गए।  इसका कारण उनको समय पर वीजा न मिलना बताया जा रहा है। बता दे कि दो एशियाई युवा पदकधारी वाली इस नई दस सदस्यीय टीम को आज रात जर्मनी में हाले के लिए रवाना होना था, लेकिन वीजा नहीं मिलने से अब ऐसा नहीं हो पाएगा। हालांकि राष्ट्रीय महासंघ ने इस सम्बन्ध में कहा कि अब इसकी भरपाई मुक्केबाजों को जल्द ही एक अन्य टूर्नामेंट में भेजकर की जाएगी।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि हमें पता नहीं था कि शेनजेन वीजा के आवदेन जहां के आप हो वहीं से भरे जाते है। हम अभी तक केंद्रीकृत प्रक्रिया अपनाते थे जो दिल्ली से की जाती थी. ऐसे में जब तक हमें यह बात पता चली तब तक हमारा काफी समय बरबाद हो गया था और वीजा समय पर नहीं मिले।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.