जडेजा-जयंत के अर्धशतक, भारत को 134 रन की बढ़त

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 02:18:45 PM
India 134 run lead jadeja jayant half century

मोहाली। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव के अहम अर्धशतकों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में 134 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत ने अपनी पहली पारी में 138.2 ओवर में 417 रन का बड़ा स्कोर बनाया और इंग्लैंड के खिलाफ 134 रन की बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय पारी में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सातवें विकेट के लिये अश्विन और जडेजा ने 97 रन तथा आठवें विकेट के लिये जडेजा और जयंत ने 80 रन जोडक़र भारत की बढ़त को 100 के पार पहुंचा दिया।

अश्विन ने 72 रन, जडेजा ने 90 रन और अपने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे जयंत ने पहला टेस्ट अर्धशतक लगाकर 55 रन की पारियां खेली। भारत के शेष चार बल्लेबाजों ने 116 रन जोड़े। इससे पहले भारत ने दिन में अपनी पारी की शुरूआत कल के 271 रन पर छह विकेट से आगे बढ़ाते हुई की। उस समय अश्विन 57 और जडेजा 31 रन बनाकर क्रीज पर थे और भारत इंग्लैंड के 283 के स्कोर से मात्र 12 रन पीछे था। 
 



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.