2014 में न्यूरोलाजी से जुड़ी समस्या का शिकार हुआ था : बिंद्रा

Samachar Jagat | Saturday, 18 Mar 2017 08:42:00 AM
In 2014 there was a problem related to neurology says abhinav Bindra

मुंबई। भारत के इकलौते ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने आज खुलासा किया कि वह 2014 में न्यूरोलाजी से जुड़ी गंभीर समस्या का शिकार हो गए थे जिससे उनके हाथों में कंपन पैदा हो गई। बिंद्रा ने कहा, 2014 में चेकअप के बाद पता चला कि मुझे न्यूरोलाजी से जुड़ी गंभीर समस्या है जिससे मेरे हाथ में कंपन शुरू हो गई।

मेरा हाथ कंपकंपाता रहता था और मैं ऐसे खेल से जुड़ा था जिसमें हाथ स्थिर रहना जरूरी है । उस समय मेरी स्थिति काफी विकट थी। इंडिया टुडे कांक्लेव में एक सत्र में बिंद्रा ने यह बात कही । सत्र का संचालन कर रहे बोरिया मजूमदार ने कहा कि उस स्थिति को ‘मिर्गी’ कहते हैं और उसका शिकार होने के बावजूद बिंद्रा ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और रियो ओलंपिक में पदक के करीब पहुंचे ।

बिंद्रा ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि इसकी वजह से वह रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे । उन्होंने कहा कि तीसरे स्थान पर आने के लायक वह प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने कहा, हाथ में कंपन के कारण मैं चौथे स्थान पर नहीं रहा बल्कि इसकी वजह यह थी कि मैं तीसरे स्थान पर आने लायक प्रदर्शन नहीं कर सका था ।

बिंद्रा ने यह भी कहा कि देश को 2020 ओलंपिक को भूलकर 2024 के लिए मेहनत करनी चाहिए। बंद्रा ने कहा, 2020 ओलंपिक के लिये बहुत कम समय बचा है। इतने कम समय में ज्यादा बदलाव नहीं किए जा सकते। 

पूरी तरह से बदलाव की कोशिश करना भूल होगी। किसी भी बदलाव में समय लगता है । उन्होंने कहा, हमें 2020 ओलंपिक भूल जाना चाहिए और 2024 के लिए मेहनत करनी चाहिए। इसके लिए व्यवस्था की जरूरत होती है जिसके लिए दीर्घकालिन निवेश और धैर्य की आवश्यकता है। हमें सही व्यवस्था बनानी होगी जिसके लिए समय चाहिए। 

उन्होंने यह भी कहा कि रियो ओलंपिक में हार का उन्हें दुख नहीं है क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा, वक्त हर जख्म भर देता है। आप सच को स्वीकार करके आगे बढ़ें, यही बेहतर है। एक प्रतिस्पर्धा हो गई और अब आप नतीजे नहीं बदल सकते लिहाजा इसे स्वीकार करके आगे बढ़े । मैने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लिहाजा मैं संतुष्ट हूं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.