हुसामुद्दीन को स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी में रजत

Samachar Jagat | Monday, 27 Feb 2017 12:18:58 PM
Husamuddin the Strandja Memorial boxing silver

नई दिल्ली। भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन 68वीं स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी के पुरूषों के 56 किग्रा भार वर्ग के फाइनल के करीबी मुकाबले में हार गये जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

हुसामुद्दीन को बैंथमवेट के इस मुकाबले में उक्रेन के मयकोला बुतसेंकों से 2-3 से हार झेलनी पड़ी। इस तरह से भारत ने इस टूर्नामेंट में तीन पदकों के साथ अपने अभियान का अंत किया।

भारत की तरफ से अमित फांगल 49 किग्रा और मीना कुमारी मैसनाम 54 किग्रा ने कांस्य पदक जीते थे। ये दोनों ही सेमीफाइनल में हार गये थे।

भारत ने इस टूर्नामेंट में 15 सदस्यीय दल भेजा था जिसमें दस पुरूष और पांच महिला मुक्केबाज शामिल थी। प्रतियोगिता में 31 देशों के 200 से अधिक मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।              भाषा 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.