हिमाचल ने दिल्ली को 185 रन से हराया, चोपड़ा ने लगाया शतक

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 04:45:16 PM
Himachal Beat Delhi by 185 run,Chopra leveled century

भुवनेश्वर। सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (159) की तूफानी पारी की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप-बी के मुकाबले में रविवार को 185 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया। 


हिमाचल ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 339 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके दबाव में दिल्ली की टीम 37 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली को दो दिन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली को शनिवार को तमिलनाडु ने 42 रन से हराया था। हिमाचल ने दो मैचों में अपनी पहली जीत से चार अंक हासिल हुए। 


इस मैच में स्टार ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज आशीष नेहरा खेलने नहीं उतरे। ओपनर एवं पूर्व कप्तान गौतम गंभीर खाता खोले बिना आउट हो गए। टीम के 19 साल के कप्तान रिषभ पंत के युवा कंधों पर कप्तानी का दबाव साफ नजर आया और वह सिर्फ दो रन ही बना सके। पंत लगातार दूसरे मैच में फ्लाप रहे। 


ओपनर सार्थक रंजन ने 56 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाए। मिलिंद कुमार ने 29, ध्रुव शौरी ने 25, पवन नेगी ने 15 और मनन शर्मा ने 14 रन बनाए। ऑफ स्पिनर धीरज कुमार ने आठ ओवर में 24 रन पर पांच विकेट लेकर दिल्ली की कमर तेड़ दी। पंकज जायसवाल ने 24 रन पर तीन विकेट लिए।

दिल्ली ने अपने आखिरी छह विकेट 54 रन जोडक़र गंवाए। इससे पहले प्रशांत चोपड़ा ने 140 गेंदों में 24 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 159 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। प्रशांत का लिस्ट ए का यह तीसरा शतक था। पारस डोगरा ने 65 गेंदों में चार चौके और चार छक्के उड़ाते हुये 77 रन ठोके।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.