चार भारतीय शटलर इंडिया ओपन के मुख्य ड्रॉ में

Samachar Jagat | Wednesday, 29 Mar 2017 06:20:01 AM
Four home shuttlers enter main draw of India Open

नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाडिय़ों के मंगलवार को का दिन अच्छा रहा और उन्होंने इंडिया ओपन विश्व सुपरसीरीज के क्वालीफिकेशन दौर में दांव पर लगे चारों स्थान हासिल किए।

इस तरह से मुख्य ड्रॉ में कुल 15 भारतीय महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।

रसिका राजे, परदेशी श्रेयांसी, साई उत्तेजिता और अनुरा प्रभुदेसाई चारों ने अपने दोनों मैच जीतकर इस 325,000 डालर इनामी टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
महिला खिलाडिय़ों ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया वहीं पुरुष खिलाडिय़ों में से कोई भी मुख्य ड्रॉ में नहीं पहुंच पाया।

विश्व के पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी आदित्य जोशी और हर्षिल दानी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए जबकि शुरुआती दौर में दानी को हराने वाले राहुल यादव दूसरे दौर में जापान के केंटा निशिमोतो से हार गए।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.