विराट में जिम्मेदारी से निखार आया : हरभजन

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Feb 2017 12:06:01 AM
Flourished in the vast responsibility: Harbhajan

पुणे। दिग्गज आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आज गंभीर क्रिकेटर करार देते हुए कहा कि जिम्मेदारियों से उनके खेल में निखार आया है।

हरभजन ने ‘स्पोरटेल’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘विराट बेहद गंभीर क्रिकेटर है। उसे जिम्मेदारियां लेना पसंद है और वह टीम के अन्य खिलाडिय़ों से भी यही उम्मीद करता है। इससे वास्तव में टीम को फायदा मिलता है और टीम उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करती है। ’’

सचिन तेंदुलकर और कोहली के बीच तुलना के बारे में हरभजन ने कहा कि वे दोनों अलग युगों में खेले हैं और उन्होंने अलग तरह के गेंदबाजों का सामना किया है इसलिए तुलना अनुचित होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘तब भी मैं सचिन तेंदुलकर को कोहली से उपर रखूंगा क्योंकि उन्होंने जिन गेंदबाजों का सामना किया वे आज की तुलना में बेहतर थे। ’’

हरभजन ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर पिछले कुछ वर्षों में टी20 के लोकप्रिय होने के बाद क्रिकेट का स्तर गिरा है। टी20 मैच में टीम दस ओवरों में चार पांच विकेट ले लेती है और वनडे मैच में भी यही उम्मीद करती है। इंग्लैंड की पिचों पर दो विकेट लेने के लिये आपको 30-35 ओवर तक इंतजार करना पड़ सकता है। ’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.