इंग्लैंड की वेस्टइंडीज पर 2-0 की अपराजय बढ़त

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 08:43:14 AM
England invincible 2 0 lead over West Indies

एंटीगुआ। जो रूट (नाबाद 90) तथा ओपनर जैसन रॉय (52) के शानदार अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजय बढ़त हासिल कर ली है।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन पहले मैच की तरह यहां भी उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 46 रन पर उसने तीन विकेट खो दिए थे। मध्य क्रम में जैसन मोहम्मद (50),ओपनर क्रेग ब्रैथवेट (42) तथा जोनाथन कार्टर (39) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन इनके अलावा अन्य बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में असफल रहे। 

कप्तान जैसन होल्डर ने 15,कार्लोस ब्रैथवेट ने 21 तथा एस्ले नर्स ने 13 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 47.5 ओवर में 225 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिये लियाम प्लंकेट 32 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट,स्टीवन फिन तथा आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद ठोस बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। जैसन राय (52) तथा जो रूट (नाबाद 90) ने दूसरे विकेट के लिये 86 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद मेहमान टीम ने 37 रन जोडक़र अपने पांच विकेट और गंवा दिये और मैच रोचक हो गया। एक समय एक विकेट पर 87 रन बनाने वाली इंग्लैंड टीम का 25 वें ओवर में स्कोर छह विकेट पर 124 रन हो गया था।

क्रिस वोक्स (68) ने रूट के साथ नाबाद 102 रन की साझेदारी निभाते हुए अपनी टीम को 48.2 ओवर में चार विकेट से जीत दिला दी। रूट ने 127 गेंदों में तीन चौके तथा वोक्स ने 83 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके तथा दो छक्के लगाए । वेस्टइंडीज की तरफ से नर्स ने सर्वाधिक तीन विकेट तथा देवेंद्र बिशू ने दो विकेट लिए।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.