भारतीय फुटबाल में नये युग की शुरूआत बेंगलुरू एफसी कोच

Samachar Jagat | Sunday, 06 Nov 2016 01:50:27 PM
Bengaluru FC new era in Indian football coach

दोहा।  बेंगलुरू एफसी भले ही एशियाई खिताब जीतने वाला पहला भारतीय फुटबाल क्लब बनकर इतिहास रचने में विफल रहा हो लेकिन कोच एलबर्ट रोका को लगता है कि एएफसी कप के फाइनल में पहुंचने से देश की फुटबाल में नये युग की शुरूआत होगी। 

बेंगलुरू एफसी को बीती रात यहां एएफसी कप के फाइनल में इराक के एयर फोर्स क्लब के हाथों 0-1 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।  रोका ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, हम आज रात कुछ चीजों में पिछड़ गये। उन्होंने काफी बढिय़ा खेल दिखाया लेकिन मेरे लडक़ों ने दिखा दिया कि वे कितने सक्षम हैं और यह भारतीय फुटबाल में नये युग की शुरूआत का संकेत हो सकता है। ’’ आई लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी एशिया के दूसरे टीयर की क्लब प्रतियोगिता एएफसी कप के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाला पहला क्लब बना  लेकिन उन्हें एक बेहतरीन टीम से पराजय का मुंह देखना पड़ा।  

रोका ने कहा, ‘‘हम पहले इतनी मजबूत टीम के खिलाफ नहीं खेले थे और निश्चित रूप से हमने इस मैच से काफी चीजें सीखीं। इससे हमें भविष्य की तैयारी करने में मदद मिलेगी और हम अगले सत्र में मजबूत वापसी करेंगे। ’’ स्पेनिश कोच ने एयर फोर्स क्लब के एएफसी कप ट्राफी जीतने की प्रशंसा की और उसकी उपलब्धि को इसका हकदार करार किया। 
(एजेंसी )
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.