BCCI की अर्जी पर साढ़े तीन बजे सुनवाई

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 02:36:30 PM
BCCI plea hearing by supreme

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से फंड जारी करने को लेकर आज उच्चतम न्यायालय में दायर अर्जी पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अदालत ने साढ़े तीन बजे होगी। 

बीसीसीआई के वकील कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति अनिल आर दवे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया। इसके बाद पीठ ने बताया कि इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ साढ़े तीन बजे करेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को राजकोट में पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होना है लेकिन अदालत ने आर एम लोढा समिति की सिफारिशों पर कोई फैसला नहीं लिए जाने तक बीसीसीआई के राज्य क्रिकेट संघों को फंड जारी करने पर रोक लगा दी है। ऐसे में बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर कहा है कि फंड नहीं होने पर उसके लिए मैच कराना संभव नहीं होगा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.