बेंगलुरू टेस्ट से पहले क्लार्क ने आस्ट्रेलिया को किया सचेत 

Samachar Jagat | Friday, 03 Mar 2017 08:30:18 AM
Bangalore Test before Clarke and Australia conscious


नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को आस्ट्रेलियाई टीम को सचेत किया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच शनिवार से बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा।पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त देते हुए आस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले रखी है। क्लार्क ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट में भारत को हराना बेहद कठिन होगा।

समाचार चैनल इंडिया टुडे टीवी ने क्लार्क के हवाले से कहा है, विराट कोहली दूसरे टेस्ट को लेकर बेहद केंद्रित और पूरी तरह तैयार हैं। आस्ट्रेलिया के लिए पुणे की अपेक्षा बेंगलुरू में भारत को हराना कहीं अधिक कठिन होने वाला है। अगर भारत पुणे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरती, तो मुझे नहीं लगता कि उस मैच का परिणाम वही रहता।

भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले क्लार्क की कप्तानी में आस्ट्रेलियाई टीम को 2013 में भारत दौरे पर 0-4 से श्रृंखला गंवानी पड़ी थी। क्लार्क ने बेंगलुरू में ही पदार्पण किया था। क्लार्क का कहना है कि भारतीय धरती पर जीत हासिल करने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा, भारत में खेलते हुए पहली पारी का स्कोर बेहद अहम होता है। अगर आप पहली पारी में 450 या उससे बड़ा स्कोर बनाते हैं तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि टॉस कौन जीता। आप पहली पारी में कैसी बल्लेबाजी करते हैं, उसी से मैच का नतीजा तय होगा। इसलिए दोनों ही टीमें पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगी। क्लार्क ने कहा, पुणे में भी हमने देखा कि आस्ट्रेलियाई टीम एक चुनौतीपूर्ण विकेट पर पहली पारी में 265 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही, जबकि भारत पहली पारी में सिर्फ 105 रन बना सका।

उन्होंने आगे कहा, बेंगलुरू का विकेट भी ज्यादा अलग नहीं होगा और पांच दिनों में धीरे-धीरे खराब होता जाएगा। इसलिए शुरुआती ढाई दिन बेहद अहम होंगे। भारतीय उपमहाद्वीप में शुरुआती तीन दिन जैसे बहुत धीमी गति से बढ़ते हैं। लेकिन इसके बाद पिच उखडऩे लगती है और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है, जो बल्लेबाजों के सामने परेशानी खड़ी करती है। क्लार्क ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है कि कैच पकड़ें नहीं तो आस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ फिर से शतक लगा सकते हैं।

क्लार्क ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की सराहना भी की। उन्होंने कहा, रहाणे शानदार खिलाड़ी हैं। भारत को उन्हें एक और मौका देना चाहिए। उन्होंने यह अधिकार (टीम में बने रहने का) हासिल किया है। इशांत भी टीम में बने रहने के हकदार हैं। वह दमदार तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। क्लार्क ने हालांकि बेंगलुरू टेस्ट के विजेता का स्पष्ट नाम लेने से इनकार कर दिया और कहा, मैं श्रृंखला में किसी एक टीम को जीत हासिल करते देखना चाहूंगा। मैं नहीं चाहता कि श्रृंखला का परिणाम ड्रॉ रहे। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों ही टीमें श्रृंखला अपने नाम करने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेलेंगी।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.