सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ दो कदम दूर हैं डेविड वॉर्नर

Samachar Jagat | Friday, 09 Dec 2016 04:14:37 PM
Australian Cricketer David Warner just two steps away from Master Blaster Sachin Tendulkar's Record

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर इन दिनों कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे है.

शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में उन्होने शानदार शतक जमा दिया. यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा. वॉर्नर कैलेंडर वर्ष 2016 में अब तक कुल 7 शतक जमा चुके हैं. 

सचिन रिकॉर्ड के शहंशाह:
एक केलैंडर वर्ष में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के नाम दर्ज है. सचिन वर्ष 1998 में वनडे में 9 सैंकड़ें जड़ चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर एक अन्य भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली का नाम आता है जिन्होने वर्ष 2000 में कुल 7 शतक जमाए थे. वॉर्नर गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं.

डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे वनडे मुकाबले में 156 रनों की पारी जुझारु पारी खेल गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की.

इस वर्ष कैसा रहा वार्नर का प्रदर्शन:
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर इस वर्ष 23 वनडे मैचों में 63.09 की औसत से 1388 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 4 ‍‍अर्द्धशतक लगाए.


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.