IND V/S AUS: भारत पर भारी पड़ी ऑस्ट्रेलियाई फिरकी जोड़ी, तीसरे दिन ही हारा पहला टेस्ट मैच

Samachar Jagat | Saturday, 25 Feb 2017 10:46:43 AM
Australia built lead 350 runs over India

पुणे। ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदबाज ओकीफे और नाथन लियोन के जादुई प्रदर्शन की बदौलत मेहमान टीम ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 333 रन से शिकस्त दी। 441 रन के विशाल लक्ष्य पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी भी केवल 107 तक ही चल सकी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में ओकीफे ने छह और नाथन लियोन ने 4 विकेट लिए।  मुरली विजय (2), लोकेश विजय (10 )और कप्तान विराट कोहली (13) पवेलियन लौट गए। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में लंच से पहले 285 रन पर सिमट गई। 


स्मिथ ने लगाया 18वां शतक: 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने अपने 18वें टेस्ट शतक के दौरान 202 गेंद का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए। तेज टर्न और उछाल के बीच स्मिथ की यह पारी भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। यह भारत के खिलाफ पिछले पांच टेस्ट में उनका लगातार पांचवां शतक है।


ऑस्ट्रेलिया ने लंबे खिंचे पहले सत्र में 41 ओवर में 142 रन जोड़े। टीम चार विकेट पर 143 रन से आगे खेलने उतरी। स्मिथ तीसरे दिन 59 रन से आगे खेलने उतरे। भारत की ओर से अश्विन ने 119 रन देकर चार जबकि जडेजा ने 65 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उमेश ने 39 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.