अमेरिकी फुटबालरों को मिली हिदायत, राष्ट्रगान के समय खड़े होना जरूरी

Samachar Jagat | Sunday, 05 Mar 2017 12:03:53 PM
American footballers were instructed, to be standing when the national anthem

शिकागो। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ की नयी नीति के अनुसार उसके खिलाडिय़ों को किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राष्ट्रगान के समय खड़े होना जरूरी होगा।

यह घोषणा मेगान रैपिनो के थाईलैंड के खिलाफ महिला मैत्री मैच से पहले राष्ट्रगान के समय घुटनों के बल बैठे रहने के छह महीने बाद की गयी है।

फोक्स स्पोट्र्स और ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी फुटबाल के निदेशक बोर्ड ने पिछले महीने इसे मंजूरी दी और अमेरिकी फुटबाल महासंघ की हवाई में वार्षिक आम बैठक के दौरान इसका खुलासा किया गया।

रैपिनो सामाजिक असमानता के विरोध में थाईलैंड के खिलाफ मैच से पहले राष्ट्रगान के समय खड़ी नहीं हुई और घुटनों के बल बैठी रही। इसके बाद ही राष्ट्रगान के समय अनिवार्य तौर पर खड़े होने का नियम बनाने का फैसला किया गया।         एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.