1000, 500 के नोट बंद करने के पीएम मोदी के फैसले को सिंधु ने बताया जायज

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 09:00:56 AM
1,000, 500 to stop the Prime Minister said the decision justified the sindhu

भोपाल।  ओलंपिक रजत पदक विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले को जायज बताते हुए इसका स्वागत किया है ।

 मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिंधु का  अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था जिसमे शिरकत करने आयी सिंधु ने कहा , मैं मानती हूं कि मोदी जी ने यह एक अच्छा फैसला किया है। अब 2000 रुपए का नया नोट आएगा। यह एक अच्छा फैसला है, इस बारे में इससे अधिक कुछ नहीं। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) की नीलामी में खुद को और हमवतन लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को मिली कम राशि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं। मैं सिर्फ अपने खेल के बारे में सोच रही हूं। यह सिर्फ एक प्रणाली है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.