शनिवार के दिन करें पीपल के पेड़ की पूजा, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

Samachar Jagat | Saturday, 18 Mar 2017 09:43:13 AM
worship of Peepal tree On Saturday

पीपल का पेड़ एक औषधिय पेड़ है, शास्त्रों में भी पीपल को हर तरह से लाभकारी माना गया है, इसीलिए इसे काटना वर्जित माना गया है। ज्योतिषशास्त्र में पीपल के पेड़ से जुड़े कुछ खास नियम बताए गए हैं साथ ही ये भी बताया गया है कि पीपल के पेड़ को क्यों नहीं काटना चाहिए। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में....

इस मंदिर में घी चढ़ाकर किया जाता है माता को प्रसन्न

पीपल को काटने वाले के घर की सुख-समृद्धि नष्ट हो जाती है और ऐसे घर में कभी भी लक्ष्मी नहीं ठहरती है।

पीपल की पूजा से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है, इसके अनुसार, अगर कोई पीपल के वृक्ष को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे शनि का कोप झेलना पड़ सकता है।

इन आठ मंत्रों में है आपकी किस्मत बदलने की शक्ति

अगर कोई पीपल को कटते हुए देखता भी है, तो उसे भी शनिदोष लगता है, पीपल की पूजा के बिना इस पाप से मुक्ति नहीं मिलती है।

पीपल को भगवान विष्णु का वरदान मिला है, जो कोई शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करेगा, उस पर लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहेगी।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास

 

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.