जानिए! क्यों है खास जापान का ये अनोखा मंदिर

Samachar Jagat | Saturday, 01 Apr 2017 04:46:25 PM
Why is special this unique temple of Japan

आज तक आपने भगवान के तो बहुत सारे मंदिर देखे होंगे लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि एक जगह ऐसी भी है जहां भगवान की जगह ब्रेस्ट की पूजा होती है। आपको बता दें कि ये अजीबो-गरीब मंदिर जापान में है और ये दुनिया का एकमात्र मंदिर है जहां भगवान की जगह स्तनों की पूजा होती है। अपनी इसी खासियत की वजह से ये मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है।

चैती छठ पर्व पर जान लें बिहार के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में 

इस मंदिर में छिछिगमीसम की पूजा की जाती है। अगर आप इस मंदिर में आते हैं तो आपको यहां चारों ओर ब्रेस्ट ही ब्रेस्ट नजर आएंगे। यहां पर रूई और कपड़े से बने स्तनों से हर तरफ सजावट की हुई है। यहां पर ज्यादातर महिलाएं पूजा करने आती हैं। मान्यता के अनुसार, यहां ब्रेस्ट की पूजा करने से प्रेग्नेंसी सुरक्षित तरीके से होती है और ब्रैस्ट कैंसर के खतरे से बचा जा सकता है। यहां आकर महिलाएं मन्नत भी मांगती हैं और मन्नत पूरी होने पर महिलाएं यहां वापस आकर डमी ब्रेस्ट ही चढ़ाती हैं।

बहुत ही खूबसूरत है रेगिस्तान के बीचों बीच बना ये गार्डन

इसके पीछे की कहानी बहुत रोचक है आपको बता दें कि एक डॉक्टर ने अपनी मरीज जो ब्रैस्ट कैंसर की शिकार थी उसके लिए इस मंदिर में मन्नत मांगी और वो ठीक हो गई। अपने मरीज के ठीक होने पर डॉक्टर ने यहां पर डमी ब्रेस्ट चढ़ाए और तभी से यहां ब्रेस्ट चढ़ाने की प्रथा शुरू हो गई। इस मंदिर में फव्वारे और मूर्तियां का आकार भी स्तन के आकार का ही है। ये मंदिर अपनी अलग खासियत की वजह से पर्यटकों के भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.