स्कंदपुराण के अनुसार शिव के पुत्र कार्तिकेय छह दिन की आयु में ही देवसेना के सेनापति नियुक्त कर दिए गए थे। उस समय ताड़कासुर नाम के दैत्य ने देवताओं को आतंकित कर रखा था। देवता, ऋषि-मुनि और आमजन सभी उसके अत्याचार से बहुत दुखी थे, ऐसे में भगवान कार्तिकेय ने अपने बाहुबल से ताड़कासुर का वध कर दिया, उसके वध के बाद कार्तिकेय को पता चला कि ताड़कासुर भगवान शंकर का परम भक्त था।
जानिए क्यूं ऐसी मूर्तियों के नहीं करनें चाहिए दर्शन
यह जानने के बाद कार्तिकेय बहुत दुखी हुए। कार्तिकेय को दुखी देख भगवान विष्णु ने उनसे कहा कि वे वधस्थल पर शिवालय बनवाएं, इससे उनके मन को शांति प्राप्त होगी, भगवान कार्तिकेय ने ऐसा ही किया, फिर सभी देवताओं ने मिलकर महिसागर संगम तीर्थ पर विश्वनंदक स्तंभ की स्थापना की, इस तीर्थ को आज स्तंभेश्वर तीर्थ के नाम से जाना जाता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चाय से जानें अपने व्यक्तित्व के बारे में
तीनों देवों ने इस महिला के सामने रखी निर्वस्त्र होने की शर्त
धनवान बनना चाहते हैं तो आज अवश्य करें ये उपाय