पापमोचनी एकादशी व्रत करने से समस्त पापों से मिलती है मुक्ति

Samachar Jagat | Friday, 24 Mar 2017 07:00:01 AM
Pamamocchi Ekadashi fasting meets all the sins of liberation

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पाप मोचनी एकादशी व्रत किया जाता है। पापमोचनी एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के पश्चात उसे मोक्ष प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। आइए आपको बताते हैं पापमोचनी एकादशी पर किए जाने वाले व्रत की विधि....

जो व्यक्ति ये व्रत करता है उसे सूर्योदय काल में उठना चाहिए और स्नान आदि सभी कार्यो से निवृ्त होकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए।

देवी सती के रहस्यमयी 4 शक्तिपीठ जिन्हें आज तक कोई नही खोज पाया

भगवान विष्णु की प्रतिमा को सामने रखकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।

पूजा करने के बाद श्रीमद भागवत कथा का पाठ करना चाहिए। पूरे दिन निराहार रहकर शाम को फलाहार करना चाहिए।

भगवान श्री विष्णु कि पूजा करने के बाद ब्राह्माणों को भोजन कराना चाहिए व दक्षिणा देकर उनसे आर्शीवाद लेना चाहिए।

जानिए कौन था हनुमानजी का पुत्र ?

एकादशी व्रत की महिमा

नारद पुराण में स्वयं भगवान श्री कृष्णा ने एकादशी व्रत के बखान में कहा है की...

अश्वमेधसहस्राणि राजसूयशतानि च ।
एकादश्युपवासस्य कलां नार्हन्ति शोडशीम् ।।

अर्थात  हजारों अश्वमेध यज्ञों या 100 राजसूय यज्ञों से भी अधिक फलदायी होता है एकादशी व्रत।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.