घर में सुख-समृद्धि के लिए इस विधि से करें गुरूवार का व्रत

Samachar Jagat | Thursday, 23 Mar 2017 09:48:32 AM
guruvar vrat vidhi in hindi

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं। वहीं अगर गुरूवार के दिन पूरे विधि-विधान से व्रत किया जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। आइए आपको बताते हैं किस विधि से करना चाहिए गुरूवार को व्रत......

खुशनुमा माहौल के लिए शयनकक्ष के वास्तु को रखें ठीक

गुरुवार को व्रत रखकर सूर्योदय से पहले स्नान करके पीले कपड़े पहनें। पूजा करते समय चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर इस पर गुरु बृहस्पति की मूर्ति या तस्वीर रखकर पूजा करनी चाहिए।

भगवान विष्णु के सामने दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और भोग के लिए पीले लड्डू या बर्फी का उपयोग करें, साथ ही गुरुवार की व्रत कथा का पाठ करें।

पूजा के बाद अपने माथे पर केसर या हल्दी का पीला तिलक लगाएं। इसके बाद गुरु मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें -

'ऊँ बृं बृहस्पते नमः'

पूजा के जल में हल्दी और चने की दाल डालकर केले के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं।

जानिए! किस दिन करना चाहिए नए घर में प्रवेश

गुरूवार के दिन पीली चीजों का दान करना चाहिए जैसे हल्दी, चने की दाल, आम, केला आदि।

प्रत्येक गुरुवार भगवान शंकर को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

व्रत में बिना नमक का खाना खाएं और कोशिश करें कि खाने में पीले रंग की चीजें जैसे आम, केले खाएं।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.