नींबू का खट्टा-मीठा अचार

Samachar Jagat | Sunday, 05 Mar 2017 02:22:01 PM
nimbu ka achar

घर में किसी भी प्रकार का अचार आसानी से बनाया जा सकता है। हम आपको यहां नींबू का अचार बनाने की विधि बता रहे हैं। आपको नींबू का खट्टा-मीठा अचार बहुत पसंद आएगा। नींबू का अचार बनाने की विधि....

कश्मीरी गोभी की सब्जी

सामग्री-

नींबू - 800 ग्राम
नमक  - 150 ग्राम
हल्दी पावडर - 3/4 चम्मच
लाल मिर्च पावडर - 2.5 चम्मच
साबुत जीरा  - 1.5 चम्मच
मेथी दाना - 1 चम्मच
राई - 2 चम्मच
अदरक - 1/2 चम्मच
हींग पावडर
चीनी - 2 कप

वेज मैंचो सूप

विधि -

नींबू को धोकर कपड़े से साफ कर लें। नींबू पर बिल्कुल भी नमी नहीं रहनी चाहिए। फिर नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।

एक बर्तन में जीरा, हींग और राई को अच्छी तरह से हल्का भूरा होने तक सेकें। उसके बाद इसे मिक्सी में पीस कर पावडर बना लें।

फिर एक जार में नमक, हल्दी, हींग, 1.5 चम्मच नींबू का रस और पिसे मसाले एक साथ मिक्स करके साथ में ही नींबू के पीस डालें।

उसके बाद जार को लगभग एक महीने तक ढंक दें, जिससे नींबू का छिलका मुलायम हो जाए।

जार को दिन में एक बार हिला दें जिससे नमक अच्छी तरह से मिल जाए।  एक महीने के बाद जब नींबू का छिलका मुलायम हो जाए तब उसमें शक्कर और घिसा अदरक मिलाएं।

फिर जार का मुंह एक कपड़े से बांध कर धूप में कुछ घंटो के लिए रख दें। ऐसा कुछ हफ्तों तक करें, जब तक कि शक्कर गल ना जाए और सीरप गाढा ना हो जाए। कुछ हफ्तों में नींबू का अचार बनकर तैयार हो जाएगा।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.