मैगी तो आपने कई बार बनाई होगी, मैगी को सादा तरीके से खाने के बजाय अगर इसे ब्रेड में भरकर खाया जाए तो ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। ब्रेड मैगी बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। बड़ी ही आसानी से इसे बनाकर तैयार किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं ब्रेड मैगी बनाने की विधि....
सिंधी दाल
सामग्री :-
ब्राउन ब्रेड - 6 स्लाइस
मैगी - 1 छोटा पैकेट
3 कलियां लहसुन
मक्खन - 1 चम्मच
मावा-पनीर मालपुआ
विधि :-
सबसे पहले मैगी बनाकर तैयार कर लें, जब तक मैगी पक रही हैं तब तक ब्रेड रोस्ट कर लें।
अब प्लेट पर तीन रोस्टेड ब्रेड रखें और सभी में मक्खन और 1-1 कलियां लहसुन कद्दूकस करके डाल दें।
फिर तीनों ब्रेड पर मैगी रखें और ऊपर से 3 ब्रेड स्लाइस रखें। ब्रेड मैगी बनकर तैयार है इसे मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।