इडली चाट

Samachar Jagat | Tuesday, 16 May 2017 05:10:01 PM
Idli Chaat

आपने आज तक घर में कई बार इडली बनाई होगी लेकिन क्या आपने कभी इडली की चाट बनाई है। आपको बता दें कि इडली की चाट बहुत ही स्वादिष्ट होती है और इसे आसानी से बनाकर तैयार किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं इडली चाट बनाने की विधि....

रवा केसरी

सामग्री :-

इडली - 5
टमाटर - 1 (बारीक कटा हुआ)
सांभर मसाला -1 चम्मच
टोमैटो सॉस - 2 चम्मच
राई - 1 चम्मच
प्याज - आधा कप (बारीक कटी हुई)
हरी मिर्च - 1
तेल
नमक स्वादानुसार

ऐप्रिकॉट आइसक्रीम

विधि :-

सबसे पहले एक इडली के चार टुकड़े कर लें और इन टुकड़ों को कड़ाई में तेल गरम करके तल लें।

अब कड़ाई में एक चम्मच तेल बचाकर सारा तेल निकाल लें। गरम तेल में राई डालकर भूनें, इसके बाद इसमें प्याज और टमाटर डालकर भूनें।

जब ये अच्छी तरह भुन जाए तो सांभर मसाला, पानी, नमक और टोमैटो सॉस डालें और इसे कुछ देर तक पकाएं।

जब मसाला अच्छे से पक जाए तो इसमें इडली के टुकड़े डालकर मिक्स करें, इडली चाट सर्व करने के लिए बनकर तैयार है।

READ MORE :-

वनीला आइसक्रीम चिक्की

खीरे का जूस

रंग-बिरंगा आइसक्रीम शेक



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.