होली पर मिठाईयां बनाने के लिए घर पर ही तैयार करें मावा

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 03:27:51 PM
how to make mawa

होली के अवसर पर सभी घरों में गुझिया और तरह-तरह की मिठाइयां बनती हैं। इन सभी मिठाईयों को बनाने के लिए मावे की आवश्यकता तो पड़ती ही है ऐसे में अगर आप बाजार से मावा लाने की सोच रही हैं तो अपना विचार बदल दें क्योंकि बाजार का मावा मिलावटी भी हो सकता है। आप अपने घर में आसानी से मावा तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है। चलिए आपको बताते हैं मावा बनाने की विधि....

होली पर बनाएं रंग-बिरंगी गुझिया

सामग्री :-

1 लीटर फुल क्रीम दूध

वर्कआउट के बाद खाएं प्रोटीन युक्त स्पाइस्ड फ्रूट सीरियल ब्रेकफास्ट

विधि :-

एक भारी तले की कढ़ाई लें, उसे गैस पर रखें और उसमें पूरा दूध डाल दें।

जब दूध में उबाल आ जाए तो आंच को धीमा कर दें और बीच-बीच में दूध को चलाती रहें।

जब दूध गाढ़ा होना शुरु हो जाए तो लगातार मावे को चलाती रहें जिससे वो कढ़ाई में चिपके नहीं।

जब दूध गाढ़ा होकर हलवे जैसा दिखने लगे तब गैस बंद कर दें। मिठाईयां बनाने के लिए मावा बनकर तैयार है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

12 मार्च को है होली, जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.