डिनर स्पेशल : अदरक की सब्जी

Samachar Jagat | Sunday, 26 Feb 2017 04:40:03 PM
Dinner Special Ginger Vegetable

आपने आज तक अदरक को चाय में या सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए डाला होगा, क्या आप जानते हैं अदरक की सब्जी भी बनाई जाती है। अदरक की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है। इसे आसानी से बनाया जा सकता है, आइए आपको बताते हैं अदरक की सब्जी बनाने की विधि....

सुबह के नाश्ते में बनाएं कुरकुरे डोनट

सामग्री :-

अदरक - 100 ग्राम
लहसुन की कलियां - 5
प्याज - आधा कप
टमाटर - आधा कप
दूध - 1 बड़ा चम्मच
घी - 1 बड़ा चम्मच
लालमिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर
सौंफ
जीरा
अजवाइन
धनियापत्ती, बारीक कटी हुई
अदरक के लच्छे गार्निशिंग के लिए
नमक स्वादानुसार

भरवां सेब

विधि :-

सबसे पहले टमाटर और प्याज को बारीक काट लें, अब एक कढाई में घी गरम करें औ इसमें जीरा और सौंफ डालकर अच्छे से भून लें।

इसके बाद इसमें अदरक और लहसुन डाल कर 2 मिनट फ्राई करें, अब इस मिश्रण में टमाटर, प्याज, नमक, लालमिर्च और हल्दी डालें और इसे अच्छे से फ्राई होने दें।

अब इस मिश्रण में दूध डालें, जब दूध उबलने लगे तो इसमें अदरक और हरा धनिया डालें। अदरक की सब्जी बनकर तैयार है आप इसे रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

महिलाओं के घूमने के लिए विदेशों में ये जगह हैं पूरी तरह सुरक्षित

बहुत ही अद्भुत हैं आंध्र प्रदेश की ये गुफाएं

वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेना है तो जाएं यहां



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.