डिनर स्पेशल : पनीर कोल्हापुरी

Samachar Jagat | Wednesday, 30 Nov 2016 04:38:04 PM
Dinner recipe Paneer Kolhapuri

महाराष्ट्र की एक बहुत ही फेमस डिश है पनीर कोल्हापुरी। इस डिश में तीखे मसालों का प्रयोग किया जाता है। तीखेपन के कारण इसका स्वाद और बढ़ जाता है। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। चलिए आपको बताते हैं पनीर कोल्हापुरी बनाने की विधि  ....

तड़का रोटी

सामग्री :-

तेल - 250 ग्राम
पनीर 1 कप
गरम पानी 400 ग्राम
ताजे टमाटर की प्यूरी 200 ग्राम
कटी प्याज 6
सूखी कश्मीरी लाल मिर्च
2 चम्मच साबुत धनिया
2.5 चम्मच सूखा घिसा नारियल
1 चम्मच सौंफ
1.5 चम्मच जीरा
5 हरी इलायची
2 चम्मच खसखस
7 मूंगफली
चुटकी भर जायफल पावडर
2.5 चम्मच लहसुन पेस्ट
1 चम्मच हल्दी पावडर
1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पावडर
1 छोटा चम्मच राई
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
नमक स्वादअनुसार
1/2 कप कटी हरी धनिया

सिंधी दाल

विधि :-

पनीर को छोटे टुकड़ों में काटें और उसे तेल में हल्का फ्राई कर लें, इसे भूरा ना होने दें। अब इन फ्राई पनीर को तुरंत ही गरम पानी में केवल 3 मिनट के लिए भिगो दें।

फिर पानी निचोड़ कर इन्हें पेपर नैपकिन पर रखें, इससे पनीर एकदम मुलायम बन जाएगी।

अब एक बर्तन में तेल डालें, उसमें कटी प्याज डाल कर फ्राई करें, फिर उसमें जरा सा नमक और चीनी मिलाएं।

प्याज को निकालकर मिक्सर में बारीक पीस लें और एक बर्तन में करके रखें, अब तवे पर साबुत धनिया, सौंफ, जीरा, सूखा घिसा नारियल, सूखी लाल मिर्च, मूंगफली 2 मिनट के लिए भूनें और फिर हल्के से पानी के साथ पीस कर पेस्ट बनाएं।

एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें, फिर जीरा और राई डालें। अदरक लहसुन पेस्ट डाल कर कुछ देर चलाएं, इसके बाद इसमें भुने मसालों का पेस्ट डालें और केवल 2 मिनट तक चलाएं।

जब पेस्ट कढ़ाई से छूटने लगे तब उसमें टोमेटो प्यूरी डालकर 2 से 3 मिनट चलाएं। फिर गरम मसाला पावडर, लाल मिर्च पावडर, हल्दी और नमक डालें।

आखिर में पनीर के टुकड़े, धनिया पत्ती और जायफल पावडर डालें। इसे 4 मिनट तक पकाएं, पनीर कोल्हापुरी बनकर तैयार है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

इस तरीके से हुआ कृपाचार्य का जन्म, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

जानिए! भगवान विष्णु के 10 अवतारों के बारे में ...

जानें किस तिथि को क्या नहीं खाना चाहिए

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.