खीरे का जूस

Samachar Jagat | Sunday, 07 May 2017 09:38:05 AM
Cucumber juice

खीरा खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है, गार्मियां आते ही खीरे की बहार आ जाती है और इनकी ठंडक सभी को गर्मी से राहत पहुंचाती है। खीरे की सलाद खाने के अलावा आप खीरे का जूस भी बनाकर पी सकती हैं। खीरे का ठंडा-ठंडा रस गर्मियों में अमृत के समान होता है। खीरे का जूस बनाना बहुत ही आसान है। इसे फटाफट तैयार किया जा सकता है। खीरे का जूस बनाने की विधि.......

रंग-बिरंगा आइसक्रीम शेक

सामग्री :-

2 खीरे
एक नींबू का रस
8 पुदीने की पत्तियां (तोड़ लें)
एक चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
एक छोटा चम्मच काला नमक
स्वादानुसार नमक
4 से 5 बर्फ के टुकड़े

राजस्थानी पंचकुटी दाल

विधि :-

खीरे को छीलकर इसे टुकड़ों में काट लें। अब मिक्सर जार में खीरा, नींबू का रस, अदरक, पुदीना पत्तियां, काला नमक और नमक डालकर इन्हें ग्राइंड करें।

इसके बाद खीरे के मिक्सचर में बर्फ के टुकड़े डालकर फिर से ग्राइंड करें। फिर खीरे के जूस को छलनी से जग में छान लें। छलनी में इकट्ठी सामग्री को चम्मच से दबाकर जूस में अच्छी तरह निचोड़ लें।

READ MORE ;-

लसोड़े का अचार

राजस्थानी की फेमस डिश मलाई मिर्च

लौकी का रायता

 

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.