क्रिस्पी बेबी फ्रिटर्स

Samachar Jagat | Thursday, 10 Nov 2016 03:35:09 PM
Crispy Baby Fritrs

शाम के समय अगर कुछ गरमा-गरम खाने का मन कर रहा है तो आप क्रिस्पी बेबी फ्रिटर्स बना सकती हैं। ये फटाफट बन जाती है, इसे बनाने में ज्यादा सामग्री की भी आवश्यकता नहीं होती है। आइए आपको बताते है क्रिस्पी बेबी फ्रिटर्स बनाने की विधि  .....

आलू प्याज चीज सैंडविच

सामग्री :-

आलू - 2 (उबले हुए)
चीज - 2 क्यूब्स
ब्रैडक्रंब्स - 1/2 कप
तलने के लिए - तेल
स्टिक्स - 12
मकई दाना - 1/2 कप (उबला व कटा)
मैदा - 4 चम्मच
लालमिर्च और नमक स्वादानुसार
आमचूर

आलमंड बिरयानी

विधि :-

सबसे पहले एक बर्तन में उबले आलू, नमक, मिर्च, मकई व आमचूर को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण की छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर बीच में थोड़ा सा चीज भर कर स्टिक लगा दें।

इसके बाद एक कटोरी में मैदे का घोल तैयार करके रख लें। इन बॉल्स को मैदा के घोल में डिप करें और ब्रैडक्रंब्स लपेटकर तेल में फ्राई करें। बेबी फ्रिटर्स तैयार है इन्हें सॉस के साथ सर्व करें।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

ब्लैकबेरी ने पेश किए दो नए मोबाइल, कीमत 21,990 रूपए से शुरू

एलो एप में गूगल नें शामिल किए नए फीचर

व्हाट्सएप पर वीडियों कॉलिंग के लिए अपनाए ये स्टेप्स



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.