छठ पूजा के लिए बनाएं ठेकुआ

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 02:35:02 PM
Create Tekua for Chhath Puja

ठेकुआ एक बिहारी व्यंजन है, ठेकुआ को ज्यादातर छठ पूजा में ही बनाया जाता है। आप इसमें चीनी या फिर गुड का घोल डाल कर तैयार कर सकती हैं। यह कई शेप और साइज में बनाया जाता है। आइए आपको बताते हैं ठेकुआ बनाने की विधि....

चिली पनीर मैगी

सामग्री :-

गेहूं का आटा- 500 ग्राम
सूखा नारियल- 2 चम्मच
चीनी- 300 ग्राम
सौंफ- 1 चम्मच
तेल- 2 चम्मच
हरी इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच
पानी- 1 कप
तेल ठेकुआ बनाने का सांचा

विधि :-

चीनी और पानी को एक साथ पिघलाएं, फिर आंच बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने दें।

अब गेहूं  का आटा, घिसा नारियल, इलायची पाउडर, सौंफ और 2 चम्मच तेल को एक साथ गूंथ लें।

अब इस आटे में चीनी वाला पानी मिलाएं और मुलायम आटा तैयार करें। इन्हें हथेलियों से दबाएं और सांचे में हल्का सा तेल लगा कर उसमें दबाए गए आटे को रखें।

गराडू चाट

अब सांचे को दबा कर आकार दें और आराम से निकाल कर बाहर रखें, कढाई में तेल गरम करें, उसमें ठेकुए को डीप फ्राई करें।

फ्राई हो जाने के बाद ठेकुए को बाहर निकालें और ठंडा होने के बाद सर्व करें।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चार दिनों तक इस विधि से करें छठ पूजा

छठ व्रत कथा

क्यों रखा जाता है तुलसी में चांदी का सर्प

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.