सुबह के नाश्ते में आप वेज शामी कबाब आसानी से बना सकती हैं। वेज शामी कबाब खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। इन्हें बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आइए आपको बताते हैं वेज शामी कबाब बनाने की विधि....
डिनर रेसिपी : नूर जहानी कोफ्ता
सामग्री :-
काले चने -1 कप
प्याज -1
पुदीने की पत्तियां -1 चम्मच
धनिए की पत्तियां -1 चम्मच
धनिया पाउडर -1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
हरी मिर्च - 1
अदरक का पेस्ट - 1/2 चम्मच
गर्म मसाला पाउडर - 1/2 चम्मच
बेसन -2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल तलने के लिए
ब्रेकफास्ट रेसिपीः ओट्स उपमा
विधि :-
काले चनों को रात में भिगो दें, सुबह इन चनों को कुकर में डालकर पकाएं। जब चने पक जाएं तो इन्हें पानी से निकालकर अलग रख लें।
जब ये थोड़े ठंडे हो जाएं तो इन्हें हल्के हाथों से थोड़ा सा मथ लें और इसमें सारी सामग्री मिला लें। अब इसमें से थोड़े से मिक्चर को हाथ में लें और उसे एक कबाब का आकार दें।
इसी तरह सारे कबाब बना लें, पैन में तेल डालकर उसे गर्म करें।
इसके बाद कबाब को गर्म तेल में तब तक फ्राई करें, जब तक कि वह गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी ना हो जाएं।
कबाब को पलट कर दूसरी तरफ से भी पकाएं, गरमागरम कबाब को सॉस के साथ सर्व करें।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
टोयोटा फॉर्च्यूनर को बाजार में मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया
पोलारिस ने इंडियन चीफ टेन डार्क हॉर्स बाइक उतारी, कीमत 31.99 लाख रुपए
मारुति ने पेश किया वैगनआर फलिसिटी लिमिटेड एडिशन