ब्रेकफास्ट रेसिपी : चाइनीज कचोरी

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 09:27:00 AM
chinese kachori recipe

हम आपको आज एक ऐसी रेसिपी सिखाने जा रहे हैं जिसे देशी-विदेशी व्यंजन सामग्रीयों से तैयार किया जाता है। इसमें चाइनीज स्वाद भी है और देशी कचोरी का मजा भी। हम आपको यहां चाइनीज कचोरी बनाने की विधि बता रहे हैं। चाइनीज कचोरी खाने में कुछ अलग होती है। इसे खाने पर ऐसा लगता है जैसे कोई चाइनीज डिश खा रहे हों। तो चलिए आपको बताते हैं चाइनीज कचोरी बनाने की विधि.....

राजस्थानी बेसन वाली मिर्च

सामग्री :-

मैदा-दो कप
नूडल्स उबले हुए-एक कप
प्याज कटी हुई डेढ़ कप
गाजर कटी हुई डेढ़ कप
पत्ता गोभी कटी हुई डेढ़ कप
शिमला मिर्च कटी हुई डेढ़ कप
फ्रेंच बींस-पतली कटी हुई डेढ़ कप
टमाटर सॉस-दो छोटे चम्मच
चिली और सोया सॉस-एक-एक छोटा चम्मच,
विनेगर-आधा छोटा चम्मच
अजीनोमोटो(ऐच्छिक) - एक चुटकी
तेल - मोयन व तलने के लिए
नमक - स्वादानुसार।

सिंधी हलवा

विधि :-

मैदा में नमक व दो बड़े चम्मच तेल का मोयन डालकर पानी से गूंथें। एक कठाई में तेल गर्म करें। इसमें पतला लंबा कटा प्याज डालकर हल्का सेकें।

पतली कटी सारी सब्जियां, उबले नूडल्स, तीनों तरह के सॉस, विनेगर, नमक व अजीनोमोटो डालकर तेज आंच पर 4-5 मिनट तक लगातार हिलाते हुए पकाएं।

नूडल्स ठंडा करें, भरावन से कचोरी बनाकर गर्म तेल में धीमी आंच पर सुनहरी होने तक सेकें और गरमा गर्म सर्व करें।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपनाये ये योगासन

पैरों की एंठन से पाएं छुटकारा

हेल्दी लाइफ अपनाये दिल के दौरे को खत्म कर

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.