गुलाबी नगरी का ये होटल है भारत का सबसे महंगा होटल

Samachar Jagat | Saturday, 18 Feb 2017 04:58:03 PM
This is Indias most expensive hotel

गुलाबी नगरी जयपुर पूरी दुनिया के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, यहां की एतिहासिक विरासतों और खूबसूरती को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक यहां आते हैं।

2197 मीटर गहरी है ये गुफा

अगर आप गुलाबी नगरी की चारदीवारी में निकल जाएं तो आपको ये लगेगा जैसे आप विदेश में घूम रहे हैं। यहां की दुकानों और पर्यटन स्थलों पर आपको सैंकड़ों विदेशी सैलानी देखने को मिल जाएंगे।

 

वहीं यहां का एक प्रसिद्ध होटल है "होटल रामबाग पैलेस" । इस होटल में आज भी राजाओं के राजसी ठाठ देखने को मिलते हैं। यह होटल देश का सबसे महंगा होटल है।

इस होटल में दो सुइट हैं सुख निवास और सूर्यवंशी सुइट। इनमें ग्रांड प्रेसिडेंशियल वन बेडरूम सुइट सबसे मंहगा सुइट है, इसमें एक किंग साइज बेड लगा हुआ है, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इस सुइट का रेट 11 लाख रुपए है।

यहां जमीन के अंदर रहते हैं लोग

इसकी खासियत यह है कि इन सिंगल बेडरूम सुइट को 2,3 और 4 बेडरूम सुइट में बदला जा सकता है। सुइट में बनी आर्च्ड फ्रेंस विंडो से नाहरगढ़ फोर्ट, मुगल गार्डन्स और अरावली पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।

इसके अलावा इस होटल के अन्य कमरों का किराया भी लाखों रूपए है। समय-समय पर किराए में बढ़ोतरी भी होती रहती है, इस होटल में ठहरने ही नहीं बल्कि इसे देखने के लिए भी पर्यटक लालायित रहते हैं।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

UP Election 2017 : जिस पार्टी को मिलेगा ओबीसी का साथ, वही बनेगा यूपी का सरताज

हाथ में नहीं टिकता पैसा तो आज अवश्य करें ये उपाय

धन की कमी चल रही है तो घर में लगाएं फव्वारा

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.