आंकड़ों में मार्च 2017 दूसरा सबसे गर्म महीना : नासा

Samachar Jagat | Sunday, 16 Apr 2017 03:31:48 PM
March 2017 second most hot month in data NASA

वाशिंगटन। नासा के वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के मुताबिक बीता महीना 137 साल के आधुनिक तापमान रिकॉर्ड के मुताबिक दूसरा सबसे गर्म मार्च था। बीता महीना 1951 से 1980 तक निकाले गये मार्च महीने के औसत तापमान से 1.12 डिग्री ज्यादा गर्म था। मार्च के महीने में तापमान की दो सबसे ज्यादा विसंगतियां पिछले दो सालों के दौरान देखने को मिलीं।

बंद होंगे फेसबुक के संदिग्ध अकाउंट, पहचान के लिए होगा वेरिफिकेशन 

मार्च 2016 आंकड़ों के मुताबिक सबसे गर्म था जब तापमान मार्च के औसत तापमान से 1.27 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। मार्च 2017 का तापमान मार्च 2016 के मुकाबले 0.15 डिग्री सेल्सियस ठंडा था लेकिन किसी भी पिछले मार्च के मुकाबले ये 0.2 डिग्री ज्यादा था। 

आइडिया ला सकती है 70 जीबी डाटा और फ्री कॉल्स का प्लान

न्यूयॉर्क में नासा के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज जीआईएसएस ने दुनियाभर के 6300 केंद्रों पर उपलब्ध तापमान के सार्वजनिक आंकड़े जुटाये और उनके आधार पर यह विश्लेषण किया। 

आधुनिक वैश्विक तापमान रिकॉर्ड की प्रक्रिया 1880 के करीब शुरू की गयी क्योंकि इससे पहले धरती के पर्याप्त क्षेत्र को कवर नहीं किया जाता था। -भाषा 

व्हाट्सएप बीटा एप को मिला नया अपडेट, अब वापस ले सकेंगे भेजा गया मैसेज

आइबॉल ने लांच किया ‘कराओके बूस्टर टावर’ स्पीकर

Xiaomi Mi Mix 2: 5,000mAh बैटरी के साथ अगले हफ्ते लॉन्च होने की संभावना



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.