ये बात तो हम सभी जानते हैं कि अक्सर हर इंसान को कपड़े बदलने में करीब 5 से 10 मिनट तक का समय तो लगता ही है। वहीं अगर इस मामले में बात महिलाओं की बात की जाए तो उन पर तो हमेशा से ही ये आरोप लगाया जाता रहा है कि वे इसमें घंटों लगा देती हैं। लेकिन जब एक महिला ने इस इल्ज़ाम को गलत करने की ठानी तो उसने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया कि देखने वालों ने दांतों तले अंगुली दबा ली।
इस देश में बारिश से आसमान में बरसे इंसान के कटे हुए हाथ-पैर
क्या आप मान सकते हैं कि इस महिला ने एक मिनट में ही कपड़े बदल लिए। वो भी एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 18 बार।
हम ये जानते हैं कि आपके लिए इस पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है लेकिन कुछ नहीं किया जा सकता क्योंकि ये सच है। इस कारनामे को अंजाम दिया है मलेशिया की रहने वाले एवेरी चीन ने और सिल्वा लिम ने, जिन्होंने एक मिनट में सबसे ज्यादा बार कपड़े बदलने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भारत के इस बाजार में नहीं है कोई दुकानदार फिर भी ईमानदारी से बिक जाता है सामान
आपको बता दें कि उन्होंने ये रिकॉर्ड जीनियस विश्व रिकार्ड में की गई एक परर्फोमेन्स के दौरान बनाया है। उन्होंने स्टेज पर एक मिनट में 18 बार कपड़े बदले व पुराना रिकॉर्ड तोड़ अपने लिए नया रिकॉर्ड बनाया। एक मिनट़ में अधिकतम बार कपड़े बदलने का पुराना रिकार्ड 16 बार का था। यह रिकॉर्ड भी इन दोनों ने ही पिछले महीने की 30 तारीख को बनाया था।
एवेरी चीन व सिल्वा लिम पेशे से जादूगर हैं व दोनों की शादी हुए 5 साल हो चुके है। उन्होंने एक इन्टरव्यू में बताया कि उन दोनों का लक्ष्य ये विश्व रिकार्ड बनाना ही था। इस वीडियो में आप देख सकते है कि ये किस तरह पलक झपकते ही कपडे बदल लेती है। और हर बार अलग-अलग रंग व डिजाइन के कपडे पहने नजर आती है।