कारों के प्रति दीवानगी का इससे बेहतर उदाहरण नहीं होगा कहीं

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2017 12:50:14 PM
Craze for cars No better example than this

नई दिल्ली। कारों के प्रति दिवानगी आपको पूरी दुनिया में देखनें को मिलेगी। किसी को लग्जरी कारों का शौक होता है तो किसी को बिल्कुल हटके नंबर प्लेट खरीदनें का। जिसके लिए वे करोड़ो रुपए खर्च करनें को तैयार है। लेकिन वहीं बात करें सिनें सितारो की तो उनके लिए कारों का क्रेज देखते ही बनता है। मंहगी से मंहगी कारों का शौक इनके लिए नया नहीं है।

इन सेलिब्रिटी कपल्स ने पहली बार साथ खेली होली

आज हम एक ऐसी ही शख्सियत से रुबरु कराने जा रहे है जिनके लिए 1,या 10 कारें नहीं बल्कि 369 कारों का स्टॉक है। जी हां मलयालय और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी को कौन नहीं जानता। अपनें अभिनय से उन्होंनें अपनें फैंस के दिलों में जगह बना रखी है। इनके कारों के कलेक्शन की बात करें तो इनके पास कोई 1,5 या 10 कारें नहीं बल्कि पूरी 369 कारों का कलेक्शन है।

इन्होनें अपनी कारों के लिए एक अलग से गैराज बनवा रखा है। इतनें बड़े स्टार होनें के बावजूद भी वें खूद ही ड्राइव करना पसंद करते है। अब एक नजर डालते है उनके कलेक्शन पर तो उनके पास एक से एक मंहगी कार आपको दिख जाएगी। जिनमें जगुआर एक्स जे-एल(कैवियर) के दोनों वेरिएंट उन्होनें कुछ दिनों पहले ही खऱीदे है। इसके रजिस्ट्रेशन नंबर पर नजर डालें तो (KL 7 BT 369) है जो कि उनके कुल कलेक्शन की संख्या है। आपको बता दें कि उनकी ज्यादातर कारों के नंबर में 369 जरुर देखनें को मिलेगा।

इन बॉलीवुड गीतों के बिना अधूरा है होली का धमाल

आपको बता दें कि ममूटी साउथ में पहले ऐसे सुपरस्टार है जिन्होनें ऑडी खरीदी थी। इनकी अन्य कारों में टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी 200, मर्सडीज और ऑडी के कई मॉडल, फरारी, पोर्श, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मिनी कूपर S, F10 BMW 530d  और  52 5d, E46 BMW M3, Mitsubishi पैसेट स्पोर्ट और कई एसयूवीस् देखनें को मिलेगी। इसके अलावा आइशर की कैरावैन, जिसे हाल ही में मॉडिफाई करवाया गया है।

सोर्स – गूगल

कभी देखे हैं नशेड़ी तोते...

यहां पैसे देकर की जाती है लड़कियों के संग कुश्ती

जिनेवा मोटर शो : बेस्ट कॉन्सेप्ट कारें



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.