ब्रिटिश गॉट टैलेंट का हिस्सा बनेगा ओडिसा का ये 9 साल का बच्चा

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 03:45:48 PM
British got talent

होनहार बच्चों की हमारे भारत में कोई कमी नही है। यह टैलेंट का खज़ाना भरा है। ऐसा ही एक टैलेंट बस है 9 साल के ओडिसा के इस बच्चे में। अभी चौथी क्लास में पड़ता है ये बच्चा और ब्रिटिश गॉट टैलेंट शो में इसका सिलेक्शन हो गया है।  वो छोटा सा बच्चा ड्रम बजाने में उस्ताद है और इसी टैलेंट की वजह से उसका सेलेक्शन हुआ . वे अब भारत की सरजमीं पर परफॉर्म करने के अलावा ब्रिटेन में परफॉर्म करके पूरी दुनिया के दर्शकों को अपना फैन बनाएंगे. इस बच्चे का नाम अभिषेक साहू है। 

भारतीय मूल की उपमा विरदी ने मेलबर्न में चाय बेच, कर दिया कमाल
अभिषेक इस छोटी उम्र में अपने स्कूली कार्यक्रमों में तो परफॉर्म करते ही हैं. साथ ही वे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने पर सम्मानित भी किए जा चुके हैं. उन्हें हाल ही में भुवनेश्वर में संपन्न हुए कार्यक्रम में राज्यस्तरीय सम्मान भी मिला है. इतना ही नहीं वे अपनी इनामी राशि में से कुछ हिस्सा जरूरतमंद बच्चों के लिए भी डोनेट करते हैं.

गोवर्धन पूजा पर गोबर के ढेर में सुलाए जाते हैं बच्चे, अनोखी है वजह!

अभिषेक के ऐसे परफॉर्मेंस की धूम ओड़िशा से होते हुए पूरे देश में तो फैल ही रही थी, मगर इस बीच उन्हें ब्रिटेन से भी बुलावा आ गया है. वे ब्रिटिश गॉट टैलेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए 6 नवंबर को रवाना होंगे.

रहाणे ने बायर्न म्युनिख के रोबेन को भेजी जर्सी

एआईटीए की मान्यता के लिये खन्ना ने अध्यक्ष पद से नाम वापस लिया

भारत 29 साल बाद करेगा 5 टेस्ट सीरीज की मेजबानी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.