5 घंटे तक गायत्री वीणा बजाकर इस मशहूर गायिका ने कायम किया विश्व रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 10:34:43 AM
5 hours playing Gaytrivina The famous singer created world record

कोच्चि। मलयालम भाषा की लोकप्रिय गायिका वाईकोम विजयलक्ष्मी ने एक समारोह के दौरान पांच घंटे तक गायत्रीवीणा लगातार बजाकर विश्व रेकार्ड बनाया। आपको बता दें कि गायत्रीवीणा एक तार वाला वाद्य यंत्र है। विजयलक्ष्मी ने समारोह में विभिन्न स्वरों में मलयालम, तमिल और हिन्दी के करीब 67 गीत गाये।

इन कारणों से लोगो के जहन में हमेशा बनी रहेगी ‘Titanic’ की यादें....

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर को धन्यवाद देती हूं, मैं अपने अभिभावकों, गुरूओं और शुभेक्षुओं की आशाएं पूरी कर सकी।’’ आयोजकों ने बताया कि पांच घंटे चले सामारोह के दौरान उन्होंने 12 कीतर्न भी गाये। उनकी प्रस्तुति को लिम्का बुक ऑफ रेकार्ड के लिए भेजा जायेगा।

तो इन मान्यताओं के चलते महिलाओं का श्मशान घाट में जाना माना जाता है, वर्जित

विजयलक्ष्मी ने अन्य संगीतकारों, और भाकपा नेता पन्नियन रवीन्द्रन सहित अन्य हस्तियों के समक्ष प्रस्तुति दी। इस गायिका ने अपने विवाह के करीब एक महीना पहले ही विवाह करनें से मना कर दिया था, क्योंकि युवक ने शादी से ठीक पहले कुछ शर्तें रख दी थीं।

सपनों में नही बल्कि असल जिंदगी में इस देश में सजता है दुल्हनों का बाजार

कुछ ऐसे नज़ारे जिन्हें देखकर आप हँसे बिना नहीं रह पाएंगे

Photo Gallery : 2017 Oscars Red Carpet में इन हसींनाओं ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल से किया सबको दिवाना



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.