आज योगी जाएंगे गोरखपुर, मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचेंगे कर्मभूमि

Samachar Jagat | Saturday, 25 Mar 2017 09:43:50 AM
Yogi will go to Gorakhpur today

नई दिल्ली। यूपी के सीएम बनने के बाद आदित्यनाथ योगी शनिवार को पहली बार गोरखपुर जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी 27 मार्च को अयोध्या जाएंगे, योगी आज और कल गोरखपुर में ही रहेंगे। इस दौरान वे रोड शो करेंगे, कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे।

योगी शनिवार को गोरखपुर एयरपोर्ट से काली मंदिर तक रोड शो करेंगे। इसके अलावा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम को गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।

आदित्यनाथ का इस बार गोरखनाथ मंदिर जाना इसलिए भी खास होगा क्योंकि हमेशा से उत्तरी द्वार से मंदिर में प्रवेश करने वाले योगी इस बार मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे। मंदिर में प्रवेश करते ही सबसे पहले वो मुख्य मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वो गौशाला जाएंगे जहां वो हमेशा से गौसेवा करते रहे हैं।

इसके बाद वो गोरक्षपीठ में प्रवेश करेंगे। योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को 20वीं सदी के सर्वाधिक प्रसिद्ध हुए योगी, योगिराज बाबा गंभीरनाथ के बृह्मलीन होने के 100 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जीडीए सभागार में गोरखपुर मंडल के आला अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे।

जगह-जगह स्वागत की तैयारी
गोरखपुर एयरपोर्ट से कार द्वारा वाया नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौराहा होते हुए शाम 5:30 शाम बजे वह एमपी इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचेंगे। इस स्कूल को गोरखनाथ मठ के द्वारा ही संचालित किया जाता है। यहां वह नागरिकों द्वारा स्वागत-अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे।हालांकि इस पूरे रास्ते में नागरिकों द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत-अभिनन्दन करने की उम्मीद है। इसके बाद शाम 6:40 बजे वह वहां से निकलकर गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला, गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे. वह गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.