योगी के पद संभालने के कुछ घंटे के भीतर इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील

Samachar Jagat | Monday, 20 Mar 2017 10:45:35 PM
Within two hours of assuming the post of the yogi, two slaughterhouses seal in Allahabad

इलाहाबाद। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ के पद संभालने के कुछ घंटे के भीतर ही रविवार रात प्रशासन ने दो बूचड़खानों को सील कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि तकरीबन एक साल पहले राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इन दो बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया था।

जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी धीरज गोयल ने कहा, ‘‘हमने शहर के अताला क्षेत्र में और शहर के बाहरी इलाके नैनी में एक एक बूचड़खाने को कल रात सील कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि उन खबरों के बाद कदम उठाया गया कि कागज पर ये बूचड़खाने बंद होने के बावजूद अभी भी वहां कारोबार चल रहा था। 

गोयल ने कहा कि एनजीटी ने भी इसी तरह इलाके में दूसरे बूचड़खाने को बंद करने की सिफारिश की थी। वहां अवैध कारोबार की खबर नहीं थी। उनके विभाग ने पुलिस से नजर रखने को कहा था। संयोग से उत्तरप्रदेश में नयी कैबिनेट के शपथ लेने के कुछ घंटे के भीतर यह कदम उठाया गया। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.