करीब सवा करोड़ के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Samachar Jagat | Monday, 02 Jan 2017 06:48:33 AM
With nearly a quarter million hashish smuggler arrested

बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र भसूरारी पेट्रोल पंप के निकट से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने आज एक तस्कर को गिरफ्तार कर 11 किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया।

एसएसबी सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से चरस की खेप लेकर सडक़ मार्ग से आ रहा है। इसी आधार पर उक्त थाना क्षेत्र में घेराबंदी की गयी। इस दौरान भसूरारी पेट्रोल पंप के निकट एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका पीछा कर उसे धर दबोचा।

सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी में 20 पैकेट में रखा 11 किलो 400 ग्राम नेपाली चरस बरामद किया गया । बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 14 लाख रूपया आंकी गयी है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के भंगहा थाना के रामपुर निवासी विश्वजी सरकार के रूप में की गयी है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.