गोरे संग ब्याह रचाया इंडियन लडक़ी ने, वाराणसी में हुआ विवाह संपन्न

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 09:07:03 AM
Whites married with Indian Ldkhi was married in Varanasi

वाराणसी। उत्तर प्रदेश का वाराणसी उस सुनहरे पल का गवाह बना, जब विदेशी गोरे से भारतीय लडक़ी ने विवाह रचाया। यह शादी वाराणसी में भगवान शिव और मां गंगा के सामने हुई। आपको बता दें कि गुरूवार को अस्सी घाट के पास स्थित शिव मंदिर में तब देखने को मिला जब दो विदेशी प्रेमी युगल सप्तवदी के 7 फेरों के संस्कारों के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधे और इसका गवाह उनके विदेशी और देशी मित्रों और परिजनों के साथ भगवान शिव और मां गंगा बनी।

ब्रिटिश गॉट टैलेंट का हिस्सा बनेगा ओडिसा का ये 9 साल का बच्चा

स्वीडन के रहने वाले निकोलस तथा वहीं की रहने वाली लडक़ी टिल्डा का प्यार आज परवान चढ़ गया और दोनों ने पूरे हिन्दू रिति-रिवाज से शादी की। अस्सी स्थित एक रेस्तरां से धूमधाम से बैंड तथा बाजे पर निकली बरात में लोग जमकर झूमे और नाचे। अपनी शादी की खुशी का इजहार करते हुए टिल्डा ने बताया कि निकोलस एक अच्छे इंसान है और हमारी मुलाकात काशी में ही 2 वर्ष पहले हुई थी।

उबर नें पेश किया नए फिचर के साथ ऐप

वहीं निकोलस ने अपने प्यार के अफसाने को परवान चढ़ते देख मस्ती में झूमते हुए कहा कि हमें इन्डियन ट्रेडिशन से मैरिज करना हमारा सपना था क्योंकि हमने इसे लेकर कसम खाई थी। वहीं मैरिज का आयोजन कर रहे अजय मिश्रा ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व स्वीडन की रहने वाली टिल्डा बनारस रिसर्च करने आई थी तथा एक साल लगभग हमारे संपर्क में थी। इस दौरान हम लोग उन्हें यहां के शादी विवाह के आयोजनों में ले जाया करते रहे जिससे वो काफी प्रेरित हुई।

फिर दो साल पहले अस्सी के एक कैफे में जब टिल्डा पुन : यहां आई तो उनकी मुलाकात निकोलस से हुई और दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने अस्सी के इसी घाट पर साथ में कसम भी खाया कि यही हिन्दू रीतिरिवाज से हम शादी करेंगे और यह दोनों सिर्फ अपने उसी वचन को पूरा करने के लिए यहां शादी करने आए है जिसमे हमने उनकी पूरी मदद की।

एआईटीए की मान्यता के लिये खन्ना ने अध्यक्ष पद से नाम वापस लिया

पाक पर जीत से विंडीज ने तोड़ा हार का सिलसिला

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरूआत, लंच तक गंवाये चार विकेट



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.