जब PM मोदी ने रवि शास्त्री को कमेंट्री के अंदाज़ में दिया जवाब

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 08:52:58 AM
when-PM-modi-replied-former-cricketer-and-commentator-ravi-shastri-in-shastris-commentary-style

नई दिल्ली। भाजपा की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद हर तरफ एक ही नाम सुनाई दे रहा है ‘नमो-नमो’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस जीत पर हर कोई बधाई देने में पीछे नहीं रह रहा। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने पीएम मोदी को ट्विटर पर बधाई दी। 

दरअसल ट्विटर पर रवि शास्त्री ने अपनी कमेंटरी के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी, तो सामने से जवाब भी उसी अंदाज में आया। इस ट्वीट में उन्होंने अपने खास शब्द ‘ट्रेसर बुलेट’ का इस्तेमाल किया। शास्त्री जबरदस्त शॉट पर कमेंटरी करते हुए कहते हैं कि गेंद ट्रेसर बुलेट की तरह बाउंड्री से बाहर चली गई।

PM मोदी ने उनकी इस बधाई का जवाब उनकी ही कमेंटरी के अंदाज में दिया. नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से रवि शास्त्री को धन्यवाद कहा गया। ट्वीट में लिखा गया, ‘यूपी पोल्स में आखिरी लम्हों में कड़े मुकाबले जैसी स्थिति नहीं थी। लेकिन आखिर में लोकतंत्र की जीत हुई।’ इन पंक्तियों को लिखे जाने में क्रिकेट कमेंटरी की भाषा का ही इस्तेमाल किया गया है। क्रिकेट में आखिरी गेंद तक मुकाबला जाने पर ‘गो डाउन टु द वायर’ का इस्तेमाल किया जाता है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.