VVIP हेलिकाप्टर सौदा घाटाले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी गिरफ्तार

Samachar Jagat | Friday, 09 Dec 2016 06:19:24 PM
VVIP helicopter deal former Air Force chief SP Tyagi arrested Gatale

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अगुस्ता वेस्टलैंड सौदा घोटाला मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत 3 लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोगों में त्यागी के भाई संजीव त्यागी और उद्योगपति गौतम खेतान शामिल हैं।

मई में सीबीआई ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के सिलसिले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से कई दौर की पूछताछ की थी। सीबीआई ने त्यागी से दलालों से कथित रिश्तों, उनके इटली दौरों, हेलिकॉप्टर के लिए शर्तों में तब्दीली और उनके चचेरे भाई से रिश्तों को लेकर कई सवाल किए थे।

पूछताछ में त्यागी ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमेक्कैनिका के वरिष्ठ अधिकारियों से तब मुलाकात की थी, जब सौदे की बातचीत जारी थी। उन्होंने बताया था कि वह 15 फरवरी 2005 को फिनमेक्कैनिका के सीओओ जॉर्जिया जापा से दिल्ली में मिले थे।

O M G ! तो ब्रेकअप के बाद लडकियां करती है ये 10 काम.....

18 साल की उम्र जवान होनें के लिए काफी नही...तो क्या है सही उम्र

वेडिंग सीजन : शादी के कुछ हफ्ते पहले तक रखे इन ध्यान 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.