जम्मू-कश्मीर में युवकों द्वारा सीआरपीएफ जवानों की पिटाई का वीडियो प्राथमिकी दर्ज

Samachar Jagat | Friday, 14 Apr 2017 05:36:01 AM
Video FIR of beating of CRPF jawans by youth in Jammu and Kashmir

श्रीनगर.. नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव के दौरान कुछ युवकों द्वारा सीआरपीएफ के जवानोंं की पिटाई करने वाला वीडियो सामने आने पर सुरक्षा बल की ओर से की गयी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सीआरपीएफ के कार्यवाहक महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने नई दिल्ली में पीटीआई से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हमारी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कानून अपना काम करेगा।’’

जम्मू-कश्मीर सरकार का कहना है कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की संभावना है। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रविदीप सिंह साही ने श्रीनगर में कहा था, ‘‘जांच के दौरान, हमें पता लगा कि यह वीडियो प्रामाणिक है। हमने घटना के स्थान तथा इसमें शामिल बल की कंपनी की पहचान कर ली है।’’

उन्होंने कहा कि यह घटना मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चडूरा विधानसभा क्षेत्र के क्रालपोरा इलाके में हुयी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सभी तथ्य एकत्र कर लिए हैं और आधिकारिक रूप से चडूरा पुलिस स्टेशन को अवगत करा दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जवानों के साथ ऐसा करने वालों से हम कानूनी तरीके से निपटेंगे। हम इसपर कार्रवाई करेंगे।’’ जम्मू में उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, ‘‘ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाएं बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं। कार्रवाई की जाएगी।’’

चार दिवसीय जम्मू महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह देखने वाली बात है कि जवानोंं ने कितना धैर्य दिखाया है। हमारे सुरक्षा बल अनुशासित हैं। जवानों ने सर्वोच्च दर्जे का धैर्य बनाए रखा है।’’ इसबीच लखटकिया और गृहमंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा मामलों की विशेष सचिव रीना मित्रा कश्मीर घाटी में सुरक्षा हालात का जायजा लेने कल श्रीनगर जाएंगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा में दोनों वरिष्ठ अधिकारी सीआरपीएफ तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और हालात का जायजा लेंगे। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.