UP सीएम के नाम पर संशय बरकरार, अभी तय नहीं कौन बनेगा सरताज?

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 11:38:28 AM
UP CM remains skeptical on name of Nirvana

लखनऊ। यूपी में बीजेपी के प्रचंड बहुमत हासिल कर लेने के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम पर संशय अभी भी बरकरार है। ‘मोदी मैजिक‘के जरिए प्रदेश में 325 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी और उसके गठबंधन दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर कवायद तेज हो गई है हालांकि सभी नेता यह कहते हैं कि जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहेंगे, मुख्यमंत्री वही होगा।

वे यह भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री का नाम मोदी ने तय कर लिया होगा। उनके अलावा इसकी सटीक जानकारी यदि किसी को होगी तो वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को भी इसकी जानकारी हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषक और बीजेपी मामलों के जानकार राजाराम सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान लखनऊ में विधानमंडल दल की बैठक में ही किया जाएगा।

इस पद के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का नाम तेजी से आगे बढा है लेकिन वह मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर रहे हैं। उधर, यह भी चर्चा है कि चुनाव में अति पिछडे वर्ग का व्यापक समर्थन मिला है इसलिए मुख्यमंत्री भी उसी वर्ग का हो सकता है। राजनीतिक गलियारों में पिछडे वर्ग से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए सुर्खियों में है।

हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सांसद होने के नाते श्री मौर्य का पत्ता कट भी सकता है। इसके अलावा केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, योगी आदित्यनाथ, बीजेपी विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना,बीजेपी उपाध्यक्ष और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, मथुरा से विधायक चुने गए श्रीकांत शर्मा और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र और इलाहाबाद से विधायक चुने गए सिद्धार्थ भसह का नाम चर्चा में है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है हरियाणा की तरह कोई ऐसा चेहरा भी सामने लाया जा सकता है जो आमतौर पर सुर्खियों में न रहता हो।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.