UP चुनाव जीतते ही राम मंदिर मुद्दे पर बदलने लगे बीजेपी के सुर

Samachar Jagat | Monday, 20 Mar 2017 04:59:51 PM
UP BJP wins change on Ram temple issue

दिल्ली। यूपी में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाली भाजपा हमेशा से राम मंदिर को अपना मुद्दा बनाकर आगे बढ़ती रही है। लेकिन अब चुनाव हो जाने के बाद पार्टी के नेता अपने बयानों से पटल रहे है।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा रहा। बीजेपी ने इस मुद्दे को इस विधानसभा चुनाव में खूब भुनाया और जीत भी हांसिल की। राम मंदिर मुद्दे को लेकर अब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बयान दिया है। साक्षी महाराज ने यू टर्न लेते हुए कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर बनाने का वादा नहीं किया था।

हालांकि साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए जो अड़चने हैं उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार है इसलिए अब राम मंदिर बनाने में जो अड़चने हैं दूर करने की कोशिश की जाएगी।

वहीं बूचड़खानों को बंद करने के बारे में जब साक्षी महाराज ने पूछा गया तो उन्होंने कहा की इन्हें बंद करने में अभी थोड़ा वक्त और लगेगा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.