मोदी के राज में लोकतंत्र घने अंधेरे के दौर से गुजर रहा है: राहुल

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 01:58:43 PM
Under Modi democracy is undergoing darkness by Rahul gandhi

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आज तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र ‘घने अंधकार के दौर से गुजर रहा है’ क्योंकि सरकार सत्ता के नशे में चूर है और ‘ उन सभी का मुंह बंद करना चाहती है ’ जो असहमति रखते हैं । 

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में छुपकर , सवाल उठाने वाले सभ्य समाज को आंखें दिखाई जा रही हैं ।’

राजनांदगांव में नक्सलियों ने एएसआई की हत्या की

हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया पर लगाए गए एक दिवसीय प्रतिबंध की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘टीवी चैनलों को सजा दी जा रही है और उनसे प्रसारण बंद करने को कहा गया है । सरकार को जवाबदेह ठहराने के लिए विपक्ष को गिरफ्तार किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सरकार के तहत लोकतंत्र घने अंधकार के दौर से गुजर रहा है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार द्वारा सरकारी ताकत का ‘‘दुरूपयोग’’ कर मूलभूत आजादी को दबाने के जो भी प्रयास किए जा रहे हैं उनसे ऐसी ‘‘खतरनाक साजिशों ’’ को परास्त करने की कांग्रेस की प्रतिबद्धता ही मजबूत होगी। 

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ इस सरकार को सवाल पूछे जाने से सर्वाधिक परेशानी होती है जिनके उनके पास कोई जवाब नहीं हैं । हमें हर रूप में , विशेषकर आगामी संसद सत्र में सरकार की विफलता को बेनकाब करना चाहिए।’’ संसद का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होने जा रहा है । 

सपा और बसपा उप्र का विकास नहीं कर सकतीं : शाह

पिछले कुछ दिनों से ओआरओपी वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा उठा रहे राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ हालिया महीनों में , हमारे जवानों को दशकों में पहली बार सर्वाधिक बलिदान देना पड़ा है । एक लापरवाह सरकार इसके बदले में क्रूरता के साथ उन्हें ओआरओपी से इंकार और विकलांगता पेंशन में कटौती से नवाज रही है ।’’             -एजेंसी

 

Read MOre:

जाने कैसे है ,इस महिला के ढाई नही बल्कि 6 किलो का हाथ ?

लड़ाई-झगड़े से बचना है तो पुरुष न करें ये काम

जिस व्यक्ति में होते हैं ये अवगुण वो कभी नहीं बनता धनवान



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.