लालू के खिलाफ पुख्ता प्रमाण है तो केन्द्र से कार्रवाई की मांग करे भाजपा : नीतीश

Samachar Jagat | Tuesday, 16 May 2017 06:11:50 AM
There is strong proof against Lalu, BJP should demand action from Center: Nitish

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ लगाये जा रहे आरोपों की जांच कराने में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है इसलिये जो आरोप लगा रहे हैं उन्हें मीडिया में प्रचार के लिये बयान देने के बजाय केन्द्र से कार्रवाई की मांग करनी चाहिए। 

कुमार ने यहां लोक संवाद के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि भाजपा या उनके नेता को लगता है कि राजद अध्यक्ष यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनके पास पुख्ता प्रमाण हैं तो उन्हें केंद्र सरकार से कार्रवाई कराने की मांग करनी चाहिए। कुमार ने कहा कि यदि भाजपा नेता ऐसा नहीं करते हैं तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह केवल मीडिया में प्रचार के लिए यादव एवं उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि जो भी आरोप लगाया जा रहा है उसका यादव और राजद की ओर से उत्तर दिया जा रहा है, इसपर किसी तीसरे पक्ष को बोलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, जिन्होंने आरोप लगाया है, यदि उन्हें लगता है कि आरोप सही हैं तो उन्हें आगे बढऩा चाहिये, कानून का सहारा लें, सिर्फ वक्तव्य न दें। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.