सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षा आयोजित करेगी सरकार

Samachar Jagat | Monday, 28 Nov 2016 07:40:48 PM
The government will hold a road safety Exam

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सड़कों को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षा आयोजित कराने की योजना है।
 
मंत्रालय की आज यहां जारी सूचना के अनुसार मंत्रालय सड़कों के डिजाइन, निर्माण, शुरुआत से पहले की स्थिति जैसे विभिन्न चरणों में सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षा आयोजित करेगा। मंत्रालय का कहना है कि राजमार्गों के निर्माण में बीओटी तथा इपीसी की अहम भूमिका हो गयी है। लेखा परीक्षा की सिफारिशों को राजमार्ग के निर्माण की समाप्ति से पूर्व इन परियोजनाओं में शामिल किया गया है। 

राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षा कराये जाने और लेखा परीक्षा में की गई सिफारिशों को लागू करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश मंत्रालय के संबंधित एजेंसियों को पहले ही जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 1562 किलोमीटर लम्बे उन मार्गो के लिए भी करायी जाएगी जो बीओटी और ईपीसी परियोजनाओं में शामिल नहीं हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.