ठगी करने वाला सरगना गिरफ्तार

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 01:56:32 AM
The gangster arrested swindle

वाराणसी। वाराणसी पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को पत्नी समेत गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी चेतगंज अनुराग आर्य ने सिगरा थाने में आज हरदोई निवासी डॉ. राजवर्धन सिंह और उसकी पत्नी सुचेता राज सिंह को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। सुचेता की गोद में एक नवजात बच्चा भी था। (शिकोहाबाद) फिरोजाबाद निवासी सविता यादव की तहरीर पर यह कार्रवार्ई की गयी।
पुलिस के अनुसार कमला मिल्क जैविक खाद लिमिटेड नामक कंपनी चलाने वाले राजवर्धन के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी, जमानत राशि के नाम पर 50 लाख रुपये लेना, धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर पीडि़ता के साथ ेड़खानी करते हुए बलात्कार का प्रयास और विरोध करने पर गाली गलौच के बीच जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। 
सविता की ही सूचना पर पुलिस ने सिगरा क्षेत्र स्थित कुबेर काम्प्लेक्स के प्रथम तल पर स्थित एक दुकान में ापेमारी कर कंपनी के प्रबंधक राजवर्धन को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया, जहां से वह भागने की फिराक में था।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.